Kartavya Bhavan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi ) ने बुधवार को कर्तव्य भवन का उद्धाटन (inauguration) कर दिया है. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, 'अमृत काल (Amrit Kaal) में, विकसित भारत के लिए नीतियां कर्तव्य भवनों में बनाई जाएंगी.' कर्तव्य भवन सुविधा 10 नए कॉमन सेंट्रल सेक्रेटेरियट भवनों (Central Secretariat Buildings) में से पहला है, जिसमें सभी मंत्रालयों के कार्यालय होंगे. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य सभी मंत्रालयों और विभागों को कार्यकुशलता के लिए एक ही छत के नीचे लाना है. <br /> <br />#pmmodispeech #kartavyabhawan #kartavyapath #BJP<br /><br />~PR.338~HT.408~ED.110~GR.122~